झांसी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात विभाग व परिवहन विभाग लगातार पुरजोर कोशिश कर रहे हैं ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे भी इस मुहिम में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ऐसा ही उत्साह आज सीपरी बाजार झांसी स्थित जैकब हाई स्कूल के बच्चों में दिखाई दिया जहां छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर हेलमेट व सीट बेल्ट धारकों को गुलाब का फूल देकर व जो यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे थे उन्हें पंपलेट्स देकर निवेदन किया कि कृपया हेलमेट जरूर पहनें यह आपकी जिंदगी के लिए बेहद आवश्यक है । इसके साथ ही ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में टी एस आई प्रेमपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य व ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में यातायात विषयक वृहद् सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमें टी एस आई प्रेम पाल सिंह व प्रगति शर्मा द्वारा सभी को यातायात नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में यातायात विषय पर उत्कृष्ट भाषण करने वाले ब्लू वेल्स पब्लिक स्कूल व जैकब हाई स्कूल के विजयी 6 प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, उक्त अवसर पर ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ नितिन विलियम्स, जैकब हाई स्कूल के प्रबंधक सैमसन जैकब, ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा, सिविल डिफेंस के नकुल कुशवाहा, नीलम राजोरिया समेत छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






