झाँसी। ग्राम ढीमरपुरा में अक्षय जन सेवा समिति द्वारा आयोजित बच्चो की पाठशाला में समिति सदस्यों व बच्चो ने राधा अष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई. राधा अष्टमी पर पाठशाला में रंगारंग कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण ड्रेस कंपटीशन के साथ अपने नृत्य की प्रस्तुति दी गई l राधा अष्टमी के पर्व को लेकर बच्चो द्वारा पूर्व में प्रस्तुति की तैयारी कर रखी थी l राधा अष्टमी के कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह देखने लायक था l बच्चों ने फिल्मी भजनों पर अपनी डांस प्रस्तुति दी इस अवसर पर मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, बृजेश शर्मा, प्रीति रायकवार,अरुण पचौरी, अनिल जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






