झांसी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 03 से 07 वर्ष तक के श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद झाँसी में बचपन डे केयर सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। सेन्टर में दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, बच्चों को घर से विद्यालय तक लाने एवं वापस घर तक छोड़ने के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसके अलावा सेन्टर में मध्यान्ह भोजन, शुद्ध पेयजल, खेलने के लिए मैदान, स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी, डांस एवं संगीत आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। सेन्टर में दिव्यांग बच्चों को स्पेशल एजूकेटर के द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। सेन्टर में मनोरंजन के टेलीविजन एवं खेलकूद के संसाधन उपलब्ध है। दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण जैसे-कान की मशीन, व्हील चेयर, ब्रेल किट इत्यादि निःशुल्क प्रदान की जाती है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि झाँसी शहर की सीमा के अन्तर्गत निवासरत ऐसे अभिभावक जिनके 03 से 07 वर्ष के पुत्री/पुत्र दिव्यांग है वह बचपन डे केयर सेन्टर, मिशन कम्पाउण्ड, झाँसी में उपस्थित होकर अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते है। सेन्टर में प्रवेश हेतु अधिकारी जानकारी के लिए मोबाईल नं0- 9140158653, 9058934226 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






