Home उत्तर प्रदेश छोटे पर्दे पर छाया झांसी का गौरव, ‘छोटी ठकुराइन’ सीरियल में निभा...

छोटे पर्दे पर छाया झांसी का गौरव, ‘छोटी ठकुराइन’ सीरियल में निभा रहा मुख्य भूमिका

26
0

झांसी। कहते हैं कि संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की यह लाइन झांसी के एक संघर्षशील कलाकार पर बिल्कुल सटीक बैठती है, जिसने साल 2013 में एक्टर बनने का सपना लेकर अपने घर झांसी को छोड़कर मायानगरी मुंबई का रूख कर लिया, और आज 11 साल बाद उसकी टेलीविजन की दुनिया में ऐसी शानदार एंट्री हुई है, कि जिसे देखकर उसके परिवार व दोस्तों को गर्व महसूस हो रहा है, और वह सभी से कह रहे हैं, इसे टीवी पर देख रहे हो न यह मेरा दोस्त या यह मेरा रिश्तेदार है।जी हां, हम बात कर रहे हैं वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती पर जन्मे गौरव सविता की, नवाबाद थाना क्षेत्र के वीरांगना नगर में रहने वाले गौरव सविता के पिता रामकुमार सविता बुंदेलखंड यूनीवर्सिटी के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ हैं, और मां कौशल्या देवी गृहिणी हैं। जिनका बेटा गौरव अब सप्ताह में 6 दिन यानि सोमवार से शनिवार बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन सीरियल में मुख्य किरदार में नजर आ रहा है, जिसका प्रसारण शेमारू उमंग चैनल पर रात 9 बजे किया जाता है। बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन की कहानी राजस्थान की शानदार पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो एक भव्य हवेली में परिवार, परंपरा और सत्ता के इर्द-गिर्द घूमती है। मशहूर लेखक और निर्माता रघुवीर शेखावत द्वारा अपने नए बैनर नटखट प्रोडक्शन के तहत निर्मित इस शो में चैना नाम की सीधी-साधी छोटी ठकुराइन का किरदार दीक्षा धामी निभा रही हैं, और हीरो के रोल में शील वर्मा हैं, उसके विपरीत बड़ी हवेली को हथियाने की साजिश करने में लगी चमकीली के रोल में इशिता गांगुली हैं, जिनका साथ जीजा-सा की भूमिका निभा रहे झांसी के गौरव सविता दे रहे हैं।गौरव इससे पहले सोनू निगम के साथ शॉर्ट फिल्म स्पॉटलैस व वेबसीरीज ततलूबाज समेत अन्य कई सीरियलों में काम कर चुके हैं, लेकिन अब तक का सबसे बड़ा किरदार उनका यही माना जा रहा है, जिस पर गौरव के परिवार व दोस्त यार उन पर सच में गौरव कर रहे हैं, जो अपने अभिनय के दम पर टीवी की दुनिया में अब झांसी शहर को भी गौरवांवित कर रहे हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here