झांसी। अयोध्या में होने वाली श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और आगामी त्योहार गणतंत्र दिवस से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कमर कस ली है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड सहित भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा को लेकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को एसपी सिटी, नवाबाद थाना, जीआरपी, आरपीएफ, बीडीएस, तथा डॉग स्क्वायड ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए उपकरण भी चैक किए गए। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी सहित सिविल थानों का भारी पुलिस बल साथ में रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






