Home उत्तर प्रदेश वात्सल्य हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मारपीट, हंगामा, दोनो पक्ष की ओर...

वात्सल्य हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मारपीट, हंगामा, दोनो पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज

25
0

झांसी। नवाबाद थाना पुलिस ने गत दिनों वात्सल्य हॉस्पिटल में मासूम के उपचार के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हुए हंगामा के बाद मारपीट हुई। इस घटना पर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी जितेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश लखनऊ सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। जितेंद्र ने नवाबाद पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की वह 25 फरवरी को अपने बेटे का उपचार कराने मेडिकल कॉलेज गेट नंबर एक के पास स्थित वात्सल्य हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया। जहां बेटे के इलाज में लापरवाही बरतने पर उसने वहां मौजूद डॉक्टर राजकुमार कुशवाह से कहा तो राजकुमार तथा अन्य स्टाफ ने अनसुनी कर दी और उसके पुत्र को जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया। जिसका विरोध करने पर हॉस्पिटल संचालक सहित डॉक्टर राजकुमार और लाल शर्ट वाले तथा सफेद दाढ़ी वाले व्यक्तियों तथा अज्ञातों को बुलाकर उसे जूता मारते हुए मारपीट कर दी और गाली गलौज की। बीच बचाव करने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने जितेंद्र की तहरीर पर वात्सल्य हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमोद गुप्ता, डॉक्टर राजकुमार कुशवाह सहित अज्ञातों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वही डॉक्टर प्रमोद गुप्ता ने नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की जितेंद्र ने अपने बच्चे को उनके अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान अस्पताल में कई गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा था। तभी जितेंद्र और उसके साथ आए लोग हंगामा करते हुए मरीजों के इलाज करने में चिकित्सक सेवा में बाधा डाल कर गाली गलौज करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। जब अस्पताल के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो जितेंद्र और उनके साथियों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने डॉक्टर प्रमोद गुप्ता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here