झांसी। पूर्व विधायक कोरी समाज के गौरव बाबू अयोध्या प्रसाद के 122 वें जन्मदिवस पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह तीन जुलाई को राजकीय संग्रहालय में। वीरांगना झलाकरी बाई सेवा समिति, झांसी के अध्यक्ष भगवान दास उर्फ राजू बुक सेलर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरी समाज के गौरव पूर्व विधायक बाबू अयोध्या प्रसाद के 122 वें जन्मदिवस पर राजकीय संग्रहालय, किला रोड, झांसी में दोपहर 2 बजे से संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कोरी समाज के वरिष्ठ, नागरिकों, चिकित्सकों और समाज को नई दिशा देने वाले नागरिकों का सम्मान करना है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


