झांसी। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने चौधरी अजित सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। जयंती के मौके पर बड़ागांव स्थित रालोद प्रदेश सचिव अशोक निरंजन के आवास पर विचार गोष्ठी हुई । वक्ताओं ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने जीवन भर किसानों और मजदूरों के लिए काम किए। चीनी मिलों के बीच की दूरी को कम कराया। बागपत में तीन चीनी मिल इसकी कारण लगी। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा की विरासत को चौधरी अजित सिंह ने बखूबी संभाला। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अजय रावत ,युवा बुंदेलखंड अध्यक्ष रालोद नीरज पटेल, पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व बुंदेलखंड अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल पिछड़ा वर्ग राकेश कुशवाहा, हरिराम प्रजापति ,सुमित गुप्ता, पुष्पेंद्र दांगी ,जयशंकर यादव ,लोकेंद्र पटेल ,जयपाल, मुराद अली ,सौरभ प्रजापति ,राजू प्रजापति ,अवधेश नामदेव, अनिल यादव सहित आदि रालोद कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






