Home उत्तर प्रदेश फूलों से होली खेलते हुए नृत्य कर फाग महोत्सव मनाया

फूलों से होली खेलते हुए नृत्य कर फाग महोत्सव मनाया

25
0

झाँसी। राष्ट्रीय कलचुरी जायसवाल सवर्गीय महिला महासभा और कलचुरी महिला सभा के सयुक्त तत्वावधान में स्थानीय होटल में फाग महोत्सव विशिष्ठ अतिथि कलचुरी महासभा कि अध्यक्ष नीतू राय एवं कलचुरी जायसवाल सवर्गीय महिला महासभा कि अध्यक्ष सीमा राय के मुख्य आतिथ्य प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केश गुप्ता कि अध्यक्षता में मनाया गया । सर्वप्रथम भगवान लड्डू गोपाल पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की । इस मौके पर विभिन्न खेल भी खेले गए। धार्मिक भजनो के साथ साथ फाल्गुनी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य भी किया एक-दूसरे को गुलाल लगाई तथा फूलों की बरसात कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण के वेश में सभी के संग फूल व गुलाल से होली खेली। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केश गुप्ता ने कहा कि रंगों का त्योहार  बैर-भाव को दूर कर आपसी सौहार्द को स्थापित करता है। उन्होंने लोगों से सामाजिक बुराई से दूर रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर सुमन राय वर्षा सीमा संध्या अर्चना जायसवाल, सुरेखा जायसवाल, अंजू शिवहरे, नीतू राय, उषा, रेनू शिवहरे, करुणा शिवहरे, ज्योति ओमहरे, सीमा राय, वंदना जायसवाल, हेमा राय, रजनी शिवहरे, राखी शिवहरे, रमा राय श्रद्वा गुप्ता, रीना राय, रानी शिवहरे, रजनी महाजन, रौशनी राय, आशा राय, सुमन राय, रूबी शिवहरे,ज्योत्सना गुप्ता, रंजना राय, डोली राय, वंदना राय,उमा गुप्ता,रंजना राय आदि महिलाएं मौजूद रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here