Home Uncategorized हिंदी दिवस पर्व मनाया

हिंदी दिवस पर्व मनाया

25
0


झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय, झांसी में हिंदी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत 13/09 /25 को मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रोफेसर अनुभा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती पर माला अर्पण एवं पुष्प अर्पित किए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय महाविद्यालय की प्राचार्य का पुष्प कालिका देकर सम्मान किया और महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापक गणों का भी पुष्प कालिका देकर सम्मान किया कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की वंदना हर्षिता राय ने की और हिंदी दिवस के पर्व पर महाविद्यालय की छात्राओं ने हिंदी दिवस की महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। साथी हर्षोल्लास के साथ निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने अपना अपना योगदान दिया और हिंदी दिवस पर पोस्ट र भी बनाया निबंध प्रयोग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव एवं बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा हर्षिता राय ने सहयोग किया कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य जी ने अध्यक्ष जी उद्बबोधन मैं छात्रों को हिंदी के महत्व के बारे में समझाया तथा हिंदी को कैसे आगे बढ़ाना है हिंदी में कामकाज कैसे करना है। यह सब जानकारियां दी तथा अन्य भाषाओं के ज्ञान के साथ-साथ हिंदी मैं बात करने के लिए प्रेरित किया और हिंदी के प्रति गर्व महसूस करने के लिए के लिए कहा कि हम हिंदी हैं साथ ही करके काम के अंत में विभाग अध्यक्ष डॉ सीमा श्रीवास्तव ने हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों तक पहुंचाई और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया पोस्टर प्रतियोगिता में तनिष्का वर्मा प्रथम अंजलि लिखार तृतीय समरीन आई कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक गढ़ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here