झांसी। सदर तहसील में धरना प्रदर्शन कर रहे दर्जनों लोगों ने सीपरी बाजार थाना प्रभारी पर अपराधियों से सांठगांठ ओर मुकदमे में निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए उनके मोबाइल सीडीआर की जांच की मांग की है। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में दर्जनों लोग सदर तहसील में धरना पर बैठ गए। उन्होंने सीपरी बाजार थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सीपरी बाजार थाना प्रभारी की कार्यशैली जनहित के लिए अच्छी नहीं। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी की अपराधियों से सांठगांठ रहती है। उन्होंने कई मामले उजागर करते हुए बताया कि आईपीएल सट्टा माफिया की जिस दिन गिरफ्तारी दिखाई उसकी गिरफ्तारी के आधा घंटा में उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लेकिन अन्य आईपीएल सट्टा माफियाओं की जमानत पंद्रह दिन नहीं हुई लेकिन इस सट्टा माफिया धर्मेंद्र साहू की जमानत दो दिन के अंदर कैसे हो गई। कही न कही गिरफ्तारी से लेकर विवेचना तक लापरवाही बरती गई। वही उन्होंने धर्मांतरण के एक मामले ओर साथ स्पा सेंटर में चल रहे देहव्यापार ओर अयोध्या पुरी कोल में पकड़े गए देह व्यापार प्रकरण में मुख्य आरोपियों को राहत देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष पर जान लेवा हमला हुआ लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। जब उन्होंने डीआईजी से मिलकर पूरे मुकदमे की विवेचना जिला ललितपुर करवा दी तो तत्काल आरोपी गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया। उन्होंने आरोप लगाए है कि ऐसे कई गंभीर प्रकरण है जिनमें पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ है। उन्होंने सभी मामलों में मोबाइल सीडीआर विश्लेषण की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






