झांसी। लगातार जिला प्रशासन द्वारा आगामी त्योहारों पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ लोगों को खुद भी अलर्ट रहने की अपील करता है। त्योहारों के चलते बाजारों में भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर अपराधिक किस्म की महिलाएं, पुरुष मौका पाकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे देते है।ऐसा ही प्रकरण बड़ागांव गेट बाहर साड़ी की दुकान पर हुआ। जहां एक महिला व्यापारी की आंखों में धूल झोंक कर हजारों कीमत की साडिया चोरी कर महिलाएं रफू चक्कर हो गई। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर अन्ना पूर्णा कॉलोनी निवासी योगेंद्र शर्मा लार्ड महाकालेश्वर मंदिर के पास ही साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है। शनिवार की दोपहर योगेंद्र की पत्नी दुकान पर बैठी थी और त्योहार के चलते खरीददारी करने वाली महिलाओं की भीड़ लगी थी। तभी तीन महिलाएं आई और साड़ी खरीददारी करने की बात कहकर जल्दी जल्दी साडिया अपने हाथ से उठाकर देखने लगी और आठ से दस हजार कीमत की साडिया चोरी कर ले गई। यह जानकारी उसे महिलाओं के जाने के बाद जब उसने साड़ियों की गिनती की तो कम निकली। इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज चैक किए तो उसमे साड़ियों को चोरी करते महिलाएं दिखी। पीड़ित ने शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर महिलाओं से सुरक्षित रहने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






