झांसी। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया है कि नई दिल्ली चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव दिनांक 21 फरवरी 2025 को रात्रि ग्वालियर से सड़क मार्ग से आकर स्थानीय होटल में विश्राम करेंगे एवं 22 फरवरी 2025 को सुबह 11:30 बजे सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करेंगे, पत्रकार वार्ता के बाद 12:00 बजे खंडेलवाल उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एवं कैट के पदाधिकारी के साथ एक बैठक में सम्मिलित होगी दोपहर 2:00 बजे भारतीय चार्टर्ड अकाउंट्स संस्थान झांसी ऑफिस का उद्घाटन करेंगे एवं 3:00 बजे गतिमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे ! आपके साथ कैट दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा, महामंत्री आशीष ग्रोवर, रणजीत खारी, कैलाश लखियानी, आशीष भारद्वाज, स्मिता ओझल आदि प्रमुख पदाधिकारी साथ रहेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






