झांसी। दो दिन से लापता युवक का शव आज रक्सा थाना पुलिस ने पुनावली में नहर से बरामद कर लिया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान हजारों की नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आपको बता दे कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ निवासी नवल कुशवाह चार फरवरी को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी। जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस से सुराग लगाने की मांग की थी। प्रेमनगर और रक्सा पुलिस युवक की तलाश में सरगर्मी से लग गई थी। रक्सा पुलिस ने अंगूरी डैम तक उसकी तलाश की थी। आज सुबह रक्सा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नवल का शव पुनावली से निकली नहर में पुलिया के नीचे से बरामद कर लिया। युवक का शव नहर में फंसा हुआ था। पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान सोलह हजार रुपए की नकदी और मोबाइल फोन बरामद कर लिया। रक्सा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






