Home उत्तर प्रदेश आतिशबाजी विस्फोट में मुकदमा दर्ज, घायल की उपचार के दौरान मौत

आतिशबाजी विस्फोट में मुकदमा दर्ज, घायल की उपचार के दौरान मौत

32
0

झांसी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने गत रोज पुलिया नंबर नौ में एक घर में रखी आतिशबाजी में हुए विस्फोट की घटना के बाद अवैध विस्फोटक अधिनियम भंडारण एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वही आज दोपहर उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ पुलिस चौकी के पास निवासी जसोदा के घर में ऊपर बने कमरे में अवैध विस्फोटक सामग्री रखी आतिशबाजी रखी थी। उसी समय उसका दामाद ग्वालियर निवासी रामनारायण आया हुआ था। वह ऊपर वाले कमरे में काम कर रहा था। तभी धमाकों से घर की दिवाल ओर छत उड़ गई साथ ही दरवाजों के परखच्चे उड़ गए थे और रामनारायण गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वही जसोदा ने बताया था कि उसका दामाद आतिशबाजी का काम करता है। यह माल उसी का रखा था और वह लेने आया था। तभी यह घटना हो गई। इधर देर रात प्रेमनगर पुलिस ने अवैध भंडारण विस्फोटक अधिनियम एक्ट के तहत रामनारायण के खिलाफ मिला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। वही आज गुरुवार की दोपहर उपचार के दौरान रामनारायण की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वही पुलिस अभी मामले की तहकीकात कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here