झांसी। तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 19 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा का अपहरण हो गया। बदमाशों ने इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप पर कॉलिंग कर दी। अपहरण कर्ताओं का फोन आने के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक थाना तोड़ी फतेहपुर निवासी 19 वर्षीय युवती झांसी के मेडिकल कॉलेज के पास स्थित राघवेंद्र नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर पर नर्सिंग की तैयारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक छात्रा सोमवार की सुबह बस से झांसी नर्सिंग सेंटर आने के लिए निकली इसके बाद वह घर नहीं लौटी। देर शाम छात्रा के परिजनों के मोबाइल पर व्हाट्स ऐप कॉलिन कर बताया कि आपकी लड़की का अपहरण हो गया है। अपहरण की खबर के बाद से परिजनों का हाल बेहाल हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला छात्रा गांव से बस से निकली थी लेकिन झांसी सेंटर पर नहीं पहुंची। इस मामले को गंभीरता से लेकर एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर सर्व लांस, स्वाट सहित कई पुलिस की टीम छात्रा को सकुशल बरामद करने में लगा दी गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






