Home उत्तर प्रदेश एसएसपी कार्यालय में हुई मारपीट प्रकरण में दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज,...

एसएसपी कार्यालय में हुई मारपीट प्रकरण में दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दरोगा सस्पेंड

23
0

झांसी। गत रोज एसएसपी कार्यालय के बाहर हुई मारपीट प्रकरण में नवाबाद पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर मामले को गंभीरता से लेकर एसपी जीआरपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दे कि सोमवार को एसएसपी कार्यालय परिसर में जीआरपी महोबा में तैनात दरोगा संदीप यादव ओर एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस अनुशासनहीनता का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेकर दोनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इधर नवाबाद पुलिस ने एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज की तहरीर पर दरोगा संदीप यादव के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने ओर मारपीट गाली गलौज करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। वही मामले को गंभीरता से लेकर एसपी जीआरपी ने दरोगा संदीप यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here