झांसी। युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने ओर बाद में राजीनामा न करने पर रुपए और मोबाइल लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले भाजपा पार्षद के पुत्र सहित ओर हर किसी माफिया के इशारे पर फर्जी 376 के मुकदमे लिखाने वाली लेडी डॉन पर गंभीर धाराओं में नवाबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी ओरछा निवासी युवती ने नवाबाद थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसकी बहन की ससुराल झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा में है। एक माह पूर्व बहन के पड़ोस में रहने वाले भाजपा पार्षद के पुत्र ऋतिक चौधरी ने उसके मोबाइल पर फोन और मेसेज करके बताया की वह उससे बहुत प्यार करता है, ओर उससे शादी करना चाहता है। युवती ने बताया की वह उसकी बातों में आ गई और बुलाने पर वह 1 सितंबर 2022 को बस स्टेंड आई। जहां ऋतिक चौधरी अपने साथी अन्नू के साथ मिला और उसे बस स्टेंड स्थित एक लॉज में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया और उसके 17 हजार रूपये बैंग से छीन कर उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। युवती ने बताया की इस घटना की शिकायत उसने पुलिस में की तो ऋतिक ने राजीनामा करने के लिए मीरा साहू नाम की दबंग अपराधिक महिला से फोन करवा कर उसके पिता और भाई को कचहरी चौराहा बुलाया। युवती ने आरोप लगाया की कचहरी चौराहा पर मोजूद ऋतिक, मीरा साहू और काजल बालिक मिले जिन्होंने उसके भाई और पिता की मारपीट की ओर बोले राजीनामा नही किया तो भाई को फर्जी छेड़खानी और ब्लातकार के मुकदमे में फसा कर जेल भिजवा देंगे और भाई का मोबाइल फोन छीन लिया। नवाबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी ऋतिक चौधरी, उसके साथी अन्नू, अपराधिक महिला मीरा साहू और काजल वाल्मिक के खिलाफ धारा 376,387,392,506,34 आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर भाजपा पार्षद जामवती के पुत्र ऋतिक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।वही आपको बता दे की अपराधिक महिला मीरा साहू पर सत्रह से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज है। लोगों में फर्जी छेड़खानी और बलात्कार के मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देकर खोफ पैदा करना इसका काम है। इस महिला के कई बड़े बड़े भू माफियाओं से संबंध है। भू माफिया अपनी आपसी रंजिश भुनाने और जमीनों पर अवैध कब्जा करने के लिए इस अपराधिक महिला को शरण देते है और किसी पर भी फर्जी बलात्कार और छेड़खानी जैसे मुकदमे दर्ज कराकर निर्दोषों को जेल भिजवाने का कार्य करते है। शहर का एक बड़ा कारोबारी इसे अपनी कोठी तक दिए हुए है।फिलहाल पुलिस की आज की कार्यवाही सराहनीय है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






