झांसी। थाना सीपरी बाजार पुलिस ने प्लॉट पर बाउंड्री बॉल तोड़कर ईट वालू कब्जे में लेने के आरोप में भाजपा नेता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज के नीचे पॉलिटेक्निक के सामने रहने वाली महिला मीरा सराबत ने थाना सीपरी बाजार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने पति का इलाज कराने गई थी। अभी पुरानी नझाई निवासी प्रदीप सरावगी, ग्वालियर रोड पुलिस चौकी के सामने रहने वाले मुकेश यादव ने उसके निर्माण कार्य में बाउंड्री बॉल तोड़ दी। जिसकी शिकायत उसने 15 अगस्त को पुलिस से की थी। साथ ही वह न्यायालय से स्थगन आदेश भी ले चुकी थी। इसके बावजूद प्रदीप सरावगी ओर मुकेश यादव ने इसके प्लॉट की बाउंड्री बॉल तोड़कर कब्जा कर लिया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


