झांसी। बबीना थाना पुलिस ने छावनी परिषद के पूर्व चेयरमैन और उसके पुत्र के खिलाफ महिला चिकित्सक से छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक बबीना सरकारी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक ने बबीना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की छावनी परिषद के पूर्व चेयरमैन भारत सिंह और उनके पुत्र ने उसके साथ अभद्रता की गाली गलौज तथा छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






