झांसी। जनपद के बबीना स्थित कैंट इलाके से सेना की 20 लान्सर यूनिट में असलहों की सफाई के दौरान एक 9 एमएम बेरेटा पिस्टल के गायब होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से यूनिट में हड़कंप मचा गया और पिस्टल की तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने बबीना थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। बबीना थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक दिनांक 13 जून को शाम करीब 5 बजे अल्फा स्क्वॉड्रन कोत 20 लान्सर कैण्ट बबीना से जवानों ने अन्य असलहों के साथ आयलिंग और क्लीनिंग के लिए हथियार निकाले थे। निर्धारित प्रक्रिया के तहत जब शाम 7 बजकर 10 मिनट पर असलहों को वापस जमा किया जा रहा था, तब असलहों के मिलान के दौरान एक 9 एमएम बेरेटा पिस्टल व उसकी मैग्जीन गायब पाई गई।घटना की जानकारी सबसे पहले दफेदार पवन ने सुबेदार अमित सिंह को दी। इसके बाद क्रमवार सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई। उसी रात से लेकर अब तक यूनिट परिसर और उसके आसपास बेरेटा पिस्टल की लगातार तलाश की जा रही है, मगर अभी तक पिस्टल का कोई पता नहीं चल सका है।यूनिट के सुरक्षा मानकों के तहत इस घटना को गंभीर माना जा रहा है और इसकी सूचना थाना बबीना में भी दे दी गई है। 16 जून को लेफ्टिनेंट कर्नल सौमित्र माईति ने इस संबंध में लिखित तहरीर थाना बबीना में दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूनिट व पुलिस ने पिस्टल की खोजबीन जारी कर दी है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। असलहा गायब होने की घटना को सैन्य सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है।पुलिस और सैन्य प्रशासन मिलकर हर एंगल से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






