Home उत्तर प्रदेश फर्जी कूट रचित दस्तावेजों पर नौकरी कर रही मेट्रन ओर अधिष्ठान लिपिक...

फर्जी कूट रचित दस्तावेजों पर नौकरी कर रही मेट्रन ओर अधिष्ठान लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

16
0

झांसी। फर्जी कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में मेट्रन के पद पर कार्य कर रही महिला ओर उसका सहयोग करने वाले अज्ञात अधिष्ठान लिपिक के खिलाफ थाना नवाबाद में धोखाधड़ी फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडे ने थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में तैनात नलिनी मेट्रन ने फर्जी कूट रचितदस्तावेज तैयार कर अंक तालिका तथा सरकारी दस्तावेजों में अपनी जन्मतिथि असली छिपाते हुए कूट रचित जन्मतिथि भर दी साथ ही सरकारी दस्तावेजों पर में हेर फेर कर दिया था। जिसकी शिकायत पर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जांच कराते हुए मेट्रन नलिनी को निलंबित करते हुए मुख्यालय से अटैच कर दिया था। इस मामले में जांच के दौरान नलिनी को दोषी पाए जाने पर शासन ने कार्यवाही की संस्तुति प्रदान की। शासन की संस्तुति मिलने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडे ने मेट्रन नलिनी ओर उसका सहयोग करने वाले अधिष्ठान लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मेट्रन सहित लिपिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here