Home उत्तर प्रदेश बबीना विधायक ओर सरकार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से किया...

बबीना विधायक ओर सरकार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से किया आपराधिक कृत्य, चार यूट्यूबर, फेसबुक संचालकों के खिलाफ मुकदमा

25
0

झांसी। किसानों की समस्याओं को लेकर शासन को अवगत कराने के मामले को लेकर बबीना विधायक ओर उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने के लिए अपराधिक कृत्य करने के आरोप में बबीना थाना पुलिस ने चार फेस बुक संचालक ओर यूट्यूबरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बबीना क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह पारीक्षा ने बबीना थाना में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बबीना विधान सभा के किसानों की जमीन बीड़ा में जाने पर किसानों को मुआवजा देर से मिलने पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उन्हें प्रेषित किया गया था। जिसे आपराधिक षडयंत्र के तहत तोड़ मरोड़ कर बबीना विधायक राजीव सिंह तथा उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने के लिए इसे तोड़ मरोड़ कर फेसबुक आई डी आकाश राठौर, फेसबुक आई डी धारक नवकुंज समाचार, फेसबुक आई डी धारक द एसएस आर चौपाल, फेसबुक आई डी विक्की शर्मा झांसी स्मार्ट सिटी झांसी पर खबर प्रकाशित की। पुलिस ने सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here