झांसी। पति प्रेमजाल में फंसा कर उसकी आपत्तिजनक फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में नवाबाद थाना पुलिस ने पति की प्रेमिका समेत उसके पांच परिवार के सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
चिरगांव थाना क्षेत्र के पहाड़ी चुंगी निवासी महिला श्रीमती अंजली शिवहरे पत्नी अनिल शिवहरे ने न्यायालय के आदेश पर नवाबाद। थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मसाज पार्लर में कार्य करने वाली युवती जिला कानपुर के बर्रा दिल्ली सैलून के सामने रहने वाली कोशिकी ठाकुर उर्फ दीप्ति ने उसके पति को अनिल शिवहरे को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसकी वीडियो फोटो बनाकर लगातार अवैध रुपयों की मांग करते हुए ब्लैकमेल किया ओर युवती के साथ उसकी मां रेखा चौहान, भाई कपिल ठाकुर, बहन खुशी, अर्चना भी उसके पति को फोटो वीडियो वायरल कर फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर उसके पति से अपने अकाउंट में लाखों रुपया डलवाते रहे। महिला का आरोप है कि 5 सितंबर 2025 को कोशिकी ठाकुर ओर उसके भाई कपिल, मां रेखा सिंह चौहान ने उसके पति को सिद्धेश्वर मंदिर ग्वालियर रोड पर बुलाया। जहां वह अपने पति के साथ गई और उन लोगों से ब्लैकमेल करने के लिए मना किया तो सभी ने कहा यह फोटो वीडियो वायरल कर दुष्कर्म के मुकदमा लिखाकर तुम्हारे पति को जेल भिजवा देंगे नहीं तो पांच लाख रुपया दे दो। महिला ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कोशिकी उर्फ दीप्ति झांसी में एक स्पा सेंटर में मसाज का कार्य करती थी, उसने ऐसे कई लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल किया है उनकी वीडियो फोटो बनाकर रुपयों की मांग की। मांग पूरी न होने पर वह कई लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का कानपुर जिले में मुकदमा दर्ज करवा चुकी है। कोशिकी ठाकुर में नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिस पर उसे महिला ओर उसके पति ने झांसी के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। इसके बाद स्वास्थ्य ठीक होने पर कोशिकी ठाकुर चली गई और कानपुर जाकर उसके पति की वीडियो फोटो उसके नाते रिश्तेदारों को व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज कर बदनामी कर दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभी भी कोशिकी ठाकुर उर्फ दीप्ति ओर उसके परिवार के लोग अवैध रुपयों की मांग कर रहे है। नवाबाद थाना पुलिस ने कानपुर कमिश्नरेट बर्रा 8 दिल्ली सैलून के सामने वाली गली गोपाल चौराहा निवासी कोशिकी ठाकुर उर्फ दीप्ति, उसकी मां रेखा सिंह चौहान, बहन खुशी, भाई कपिल ठाकुर ओर सहेली अर्चना सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


