झांसी। उधारी के रुपए मांगने पर चार लोगों ने दंपत्ति की मारपीट कर दी। घटना में घायल दंपत्ति की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सराय मोहल्ला निवासी अनीता पत्नी राजू ने थाना शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले के रहने वाले ऋषि कोस्टा ने उसके पति से करीब 36 हजार रुपया उधार लिया था। इस पैसे को कई बार उसके पति ने मांगा लेकिन ऋषि ओर उसके परिवार के लोग टालमटोल करते रहे। अनीता ने बताया कि तीन सितंबर को ऋषि ओर धनराज गणेश पंडाल पर खड़े थे तो उसके पति ने अपने उधारी के रुपए मांगे तो दोनों ने मिलकर पति की मारपीट कर दी। इस घटना की शिकायत पुलिस में करने पर अगले दिन ऋषि, धनराज, रेखा , अमित उर्फ बब्बू घर पर आए और गंदी गंदी गालियां देते हुए अनिता ओर उसके पुत्र की मारपीट कर रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने ऋषि, धनराज, रेखा ओर अमित उर्फ बब्बू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


