झांसी। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना चिरगांव पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान असलहों के सौदागर को दबोच कर उसके कब्जे से नौ देशी तमंचा, एक रिवॉल्वर, दर्जनों कारतूस, बाइक व मोबाइल फोन बरामद कर लिए। वही उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हुआ। जानकारी के मुताबिक देर रात एसएसपी के निर्देशन में चिरगांव थाना पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगी थी तभी संत बहता मोड पर एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक पर बैठे एक युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया और भागने लगे। पुलिस ने बचाव करते हुए हवाई फायरिंग कर बाइक सवारों का पीछा करते हुए एक आरोपी शाहरुख निवासी करियांपुरा को दबोच कर उसके कब्जे से बरामद थैले से नौ देशी तमंचे, एक रिवॉल्वर, दो मोबाइल फोन, दर्जनों कारतूस सहित बाइक बरामद कर ली। वही उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला जिसका नाम कामेंद्र यादव उर्फ कैंडी बताया। पुलिस उसके भागे गए साथी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी असलाह बना कर बेचने का कार्य करता है। इसके गैंग के दो सदस्य गत रोज तमंचा सहित पकड़े गए थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






