Home उत्तर प्रदेश मनरेगा श्रमिकों के पंजीकरण हेतु समस्त विकास खण्डों में आयोजित होंगे कैम्प

मनरेगा श्रमिकों के पंजीकरण हेतु समस्त विकास खण्डों में आयोजित होंगे कैम्प

21
0

झांसी। मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन हेतु 01 जून को विकास खण्ड चिरगांव, 03 जून को विकास खण्ड मऊरानीपुर, 04 जून को विकास खण्ड मोंठ, 07 जून को विकास खण्ड बंगरा, 09 जून को बड़ागांव, 10 जून को विकास खण्ड बामौर, 13 जून को विकास खण्ड बबीना एवं 15 जून 2022 को विकास खण्ड गुरसरांय में कैम्प आयोजित होंगेमुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने अवगत कराया है। कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों का पंजीयन/नवीनीकरण किया जा रहा है। पंजीयन के उपरान्त उनको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।उन्होने अवगत कराया है कि मनरेगा के अन्तर्गत निर्माण प्रक्रिया में कार्यरत ऐसे श्रमिक जिन्होंने विगत एक वर्ष में 90 दिन से अधिक निर्माण कार्य सडक/भवन निर्माण मिट्टी डालने गड्ढे खोदने का कार्य इत्यादि निर्माण प्रकिया में कार्य किया हो उनका शत-प्रतिशत पंजीयन/नवीनीकरण किया जाना है। उपरोक्त पंजीयन की कार्यवाही जनपद के किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से की जा सकती है। पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेख जैसे श्रमिक का आधार कार्ड, बैंक खाता, 01 फोटो व परिवार का आधार कार्ड, तथा 01 वर्ष हेतु पंजीयन शुल्क 40 रूपये, 02 वर्ष हेतु 60 रुपये व 03 वर्ष हेतु 80 रूपये है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन हेतु समस्त विकास खण्डों में दिनांक 01 जून को विकास खण्ड चिरगांव, 03 जून को विकास खण्उ मऊरानीपुर, 04 जून को विकास खण्ड मोंठ, 07 जून को विकास खण्ड बंगरा, 09 जून को बड़ागांव, 10 जून को विकास खण्ड बामौर, 13 जून को विकास खण्ड बबीना एवं 15 जून 2022 को विकास खण्ड गुरसरांय में कैम्प लगाये जाएंगे। कैम्प हेतु खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया है कि वह आपसी समन्वय करते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ शत-प्रतिशत श्रमिकों का पंजीयन/नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे व प्रगति से अवगत करायेंगे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here