Home उत्तर प्रदेश मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को 7 व 21 तक...

मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को 7 व 21 तक लगेंगे कैंप

22
0

झांसी। मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम हेतु प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन 07 अगस्त (रविवार) एवं दिनांक 21 अगस्त (रविवार) को लगेगा। शनिवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान दिनांक 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं। अतएव जनपद के समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने हेतु बुध लेवल अधिकारी (BLO) दिनांक 01 अगस्त, 2022 से घर-घर जाकर मतदाताओं से फार्म-6बी पर आधार नम्बर एकत्र करेंगे। उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा ERONET, NVSP Portal, GARAUDA App & VHA (Voter Helpline App) इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन आधार नम्बर अपडेट किये जाने की सुविधा भी प्रदान की गयी है, साथ ही मतदाताओं की सुविधा हेतु आयोग द्वारा मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07.08.2022 (रविवार) एवं दिनांक 21.08.2022 (रविवार) को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन / अपमार्जन / संशोधन इत्यादि से संबंधित फॉर्मों को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित फॉर्मों में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फॉर्म-7 तथा निवास परिवर्तन / निर्वाचक नामावली में संशोधन / मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फॉर्म 8 है। आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां यथा – 01 जनवरी 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर पूर्ण निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here