झांसी। महानगर में आज यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया गाड़ी में लगे हूटर ओर कसली फिल्म को हटाते हुए गाड़ियों का चालान किया गया। गुरुवार को एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट, सीओ, सहित यातायात पुलिस ने इलाईट चौराहा पहुंच कर अभियान चलाया। इस दौरान चार पहिया गाड़ी में बिना सीट बेल्ट चालकों ओर सवारियों का चालान किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिन चार पहिया गाड़ियों में काली फिल्म शीशों पर लगी थी उन्हें उतरवाते हुए उनका चालान किया साथ ही हूटर भी हटाए गए। इस अभियान से महानगर के प्रमुख चौराहे पर हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






