Home उत्तर प्रदेश स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच हेतु शिविर कैम्प का...

स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच हेतु शिविर कैम्प का आयोजन 04 अगस्त को

20
0

झांसी। अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व), उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जांच हेतु कैम्प शिविर लगाया जाना है, जिसके क्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, झांसी में दिनांक 04 अगस्त, 2024 (रविवार) को स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच हेतु शिविर कैम्प का आयोजन किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0) झांसी डॉ० सुजीत कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त स्कूल / शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धक/प्राचार्यों एवं यात्री वाहनों के स्वामियों को सूचित किया जाता है कि फिटनेस समाप्त वाहनों को उक्त कैम्प में नियमानुसार ठीक हालत में प्रस्तुत कर वाहनों का भौतिक/तकनीकी निरीक्षण, कार्यालय सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) से कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने का कष्ट करें। यदि फिटनेस समाप्त वाहन से कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है, तो समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित स्कूल/शिक्षण संस्थान एवं वाहन स्वामी का होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here