झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के चौकी विश्विद्यालय क्षेत्र में दबंगों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। दबंगों ने एक युवक को गाड़ी बेचने के बहाने कमरे पर बुलाकर उसकी जमकर मारपीट कर कपड़े उतार कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और हजारों रूपया लूट लिए साथ ही शिकायत करने पर उसे तेजाब से जलाने की धमकी देकर एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस शिकायत कर्ता की शिकायत पर जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक ताल पुरा निवासी सचिन ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की वह पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त कर बेचने का कार्य करता है। उसी सिलसिले में वह गुरुवार की सुबह आरटीओ कार्यालय गया था। वहां पर उसे एक कानपुर निवासी युवक मिला और उसे बताया की एक पुरानी गाड़ी बेचना है आप कमरे पर आकर देख लेना। इस पर सचिन दोपहर करीब बारह बजे उस युवक के कमरे पर जेडीए कॉलोनी में पहुंचा। सचिन का आरोप है जैसे वह उस कमरे में दाखिल हुआ तो उसके अंदर मौजूद आधा दर्जन युवकों ने अंदर से दरवाजा बंद कर उसे मारने पीटने लगे और उसकी जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए। साथ ही उसे फसाने के उल्टा उसके कपड़े उतार कर मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाई और तेजाब से जलाने की धमकी दी। करीब डेढ़ घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर दबंग बुरी बुरी यातनाएं देते रहे। इसके दबंगों ने सचिन को बड़ौदा बैंक के एटीएम पर ले जाकर अकाउंट से रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन उसके शोर मचाने पर वहां भीड़ लग गई तो दबंग उसे छोड़ कर भाग गए। विश्विद्यालय चौकी पुलिस सचिन की शिकायत पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






