Home उत्तर प्रदेश सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर तिरंगा यात्रा व गोष्ठी हेतु कैबिनेट...

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर तिरंगा यात्रा व गोष्ठी हेतु कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पहुंचे झाँसी 

37
0

झाँसी। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर देश भर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में झांसी में भव्य तिरंगा यात्रा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान उपस्थित रहे। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के उनके संकल्प को याद करते हुए कहा कि आज देश को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरदार पटेल द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए किए गए प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। मंच पर अनेक जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और तिरंगा यात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बनता था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री के मामा ओमकार सिंह सचान व भतीजे सत्यम सचान सहित जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, महापौर बिहारी लाल आर्य, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here