झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोरा मच्छिया इलाका में क्रेशर से अवैध तरीके से बिना प्रपत्रों गिट्टियो से भरकर जा रहे डंफर को पकड़ने वाली खनिज विभाग की टीम को दबंगों ने घेर कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डंफर छुड़ा ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह खनिज विभाग की टीम रामाधीन, लखन लाल, प्रकाश चंद्र की प्रवर्तन दल टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी बड़ागांव थाना क्षेत्र के रिछारिया पेट्रोल पंप के पास क्रेशर से गिट्टियां भरकर निकल रहे डंफर यूपी 93 बीटी 8880 को रोक कर टीम ने उसके चालक से प्रपत्र मांगे। जिस पर डंफर चालक ने प्रपत्र होने से इंकार कर दिया। टीम उसकी जांच पड़ताल कर ही रही थी की तभी क्रेशर संचालक और आठ दस अज्ञात लोग आए और टीम के साथ गाली गलौज करते हुए टीम के कब्जे से डंफर छुड़ा ले गए। इसकी लिखित सूचना पर बड़ागांव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 379.147.504.506.सहित अवैध तरीके से खनन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






