Home उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा जागरूकता हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को किया जागरूक...

सड़क सुरक्षा जागरूकता हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को किया जागरूक एवं यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गयी शपथ

28
0

झांसी। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातयात नियमों का पालन कराने के लिए दिलाई गई शपथ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करना है । को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रसबहार तिराहे पर जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर जागरूक किया गया तथा लोगों को यातायात नियमों के पम्पलेट, स्टीकर, बैनर आदि वितरित किये गये । कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाकर नियमों के पालन करने की अपील की गयी। उक्त यातायात जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रमों के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन (RTO) सुभाष पाण्डेय, संभागीय परिवहन अधिकारी शासन (RTO) आर.आर. सोनी, उप संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) सतेन्द्र कुमार, यातायात निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, चीफ ट्रफिक वार्डन शिव प्रसाद तिवारी एवं अन्य सहयोगी, स्कूली बच्चे, अभिभावक, ऑटो चालक, काफी संख्या में आमजन मौजूद रहे ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here