झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड स्थित एक मंदिर का देर रात चोरों ने ताला तोड़कर भगवान शिवलिंग पर चढ़े अष्टधातु के शेषनाग और घंटा सहित भंडारे की रखी खाद्य सामग्री चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी आज सुबह श्रद्धालुओं को उस समय हुई जब वह मंदिर में पूजा अर्चना करने गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी रोड पहुज नहर के पास स्थित हाजी पेट्रोल पम्प के सामने मुरारी नगर में स्थित शिवशक्ति गणेश मंदिर के पुजारी हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर शिवलिंग पर चढ़े अष्टधातु के नाग देवता और साढ़े तीन क्विंटल का एक घंटा और मंदिर में भंडारे के लिए रखी हजारों रुपए की खाद्य सामग्री चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






