
झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र जुग याना मोहल्ला में देर रात चोरों ने हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से रुपए और भगवान का मुकुट तथा पूजा करने वाले वर्तन चोरी कर लिए। इस घटना की सूचना पर पहुंचे राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने पुलिस को सूचना देकर इस चोरी कांड की घटना का तत्काल खुलासा करने की मांग की है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के जुग याना मोहल्ला स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी सुरेंद्र कुमार समधिया ओर राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र से करीब पांच से आठ हजार की नकदी, पीतल की भगवान गरुण, पीतल के वर्तन और हनुमान जी का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया है। इधर सूचना पर मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वाशन दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






