
झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर शनिवार की सुबह ललितपुर से झांसी आ रही बस खड़े टैंकर में जा घुसी। जिससे बस ने सवार दर्जनों यात्री बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस बुलाकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक ललितपुर से झांसी आ रही बस जैसे ही बबीना थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी टोल के पहले लकड़ा बाबा मंदिर के पास सड़क पर खड़े टैंकर में बस असंतुलित होकर टकरा गई। जिससे बस में सवार मध्यप्रदेश जिला टीकमगढ़ के मंगल सिंह यादव, महज खान, शिफा खान, ललितपुर की रेखा, बबीना के बडोरा निवासी अंकुश, समथर निवासी रज्जन, ललितपुर तालबेहट निवासी गोमती, टीकमगढ़ निवासी मनोहर चतुर्वेदी, पुरकला निवासी संजीव, मुन्नी, लक्ष्मण यादव, डबरा। डबरा खोड़न भूपेंद्र, तालबेहट निवासी हसीमा बानो, पुरकला निवासी सीमा, शंभू, टीकमगढ़ निवासी जयहिंद, डबरा निवासी चांदना, तालबेहट निवासी कमला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






