Home उत्तर प्रदेश तेजी और लापरवाही से संचालन होने बदनाम कम्पनी की बस ने बाइक...

तेजी और लापरवाही से संचालन होने बदनाम कम्पनी की बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

26
0

झांसी। झांसी ललितपुर राजमार्ग पर संचालित होने वाली बसों में तेजी और लापरवाही से बस संचालन में सबसे बदनाम कम्पनी की बस ने दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते एक बाइक सवार की मौत हो गई, तीन घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस का आगे का पहिया भी ब्लास्ट होकर फट गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ललितपुर से झांसी की ओर आ रही बस क्रमांक यूपी 93 बी टी 9989 आज सुबह जैसे ही बबीना थाना क्षेत्र में हाईवे पर मुस्कान ढाबा के पास भेल क्षेत्र में पहुंची तभी आगे चल रही बाइक क्रमांक यूपी 94 पी ए 006, यूपी 77 जे 7277 में टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार युवक अरविंद कुशवाह पुत्र काशीराम निवासी खदेसरा तालबेहट जिला ललितपुर की मौके पर मौत हो गई। वही बाइक सवार अन्य तीन युवक रोहित, शोभाराम, रामचरण गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का पहिया बाइकों पर चढ़ गया। बस का आगे का पहिया पूरी तरह फटा हुआ है। बताया जा रहा की पहिया फटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर बाईकों पर चढ़ गई। इस कम्पनी की बस से पहले भी कई बार हादसे हो चुके है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here