Home Uncategorized स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दस घायल, सात की हालत गंभीर...

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दस घायल, सात की हालत गंभीर मेडिकल रेफर

32
0

झांसी। कानपुर झांसी राजमार्ग पर बच्चों से भरी स्कूली बैन पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। जिससे उसमें सवार दस बच्चों को चोट आई। सात को गंभीर चोट आने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी सहित, जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे ही पलटी घटना स्थल के कुछ दूरी पर नहर भी बनी हुई थी। अगर बस नहर में पलटती तो घटना गंभीर हो सकती थी। जानकारी के मुताबिक मोठ थाना अंतर्गत राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त विद्या पीठ विद्यालय की बस शनिवार की दोपहर बारह बजे स्कूल की छुट्टी होने पर करीब 32 बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी। जैसे ही बस बच्चों को लेकर मोठ से सेमरी टोल के पास पहुंची तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार दस बच्चे घायल हो गए। बाकी बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया गया। इधर घायल दस बच्चों में सात की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों का हाल चाल जानने के बाद चिकित्सकों से सभी को उच्च उपचार देने की बात कही। वहीं एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना बस की स्टीयरिंग फेल होने से लग रही है। लेकिन फिर भी जांच कराई जा रही की आखिर बस किन कारणों के चलते पलटी। वही गंभीर घायलों के नाम इस प्रकार बताए गए है।

घायलों में ड्राइवर वैदेहीशरण और 10 बच्चे अनुराग यादव, मयंक यादव, अनुराग, लक्ष्य, बृजपाल, देव कुशवाहा, कृष्णकांत सविता, ऋषि यादव, अनूप, जिगर पांचाला हैं। इनका इलाज जारी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here