झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर पूछ थाना क्षेत्र में आज सुबह अनियंत्रित हुई स्कूली बस पलट गई। जिससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। बस पलटने से मची बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़े और घायल बच्चों को पुलिस के सहयोग से बस से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक पूछ थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्कूली बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बबाई ओर बरोदा गांव के बीच पहुंची। तभी चालक संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में तीस बच्चे सवार थे, जिसमे 14 बच्चों को चोट लगने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






