झांसी। जालसाज बंटी बबली के किस्से और मूवी तो लोगों ने काफी देखी है। लेकिन ऐसे बंटी बबली आज के दौर में भी मौजूद है। जो अपने फायदे के लिए चाहे घर परिवार के सदस्य हो या कोई नाते रिश्तेदार धोखा देने से बाज नहीं आते। ऐसा ही प्रकरण एक सामने आया है, जहां जिला कन्नौज मझगांव बहादुर पुर निवासी रीना देवी पत्नी पंकज ने अपने साथ मासूम बच्चे को गोद में लेकर थाने चौकी और फिर पुलिस अधिकारियों की चौखट पहुंची। उसका आरोप है कि उसके पति ने उसे धोखा देकर एक दूसरी युवती से कोर्ट मैरिज कर ली और उसे वह यही कहता रहा कि वह मेडिकल कॉलेज स्थित सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है। रीना का आरोप है कि उसके पति ने उसे व हसारी निवासी ससुरालियों को धोखा देकर शादी रचाई है। इसके अलावा रीना के पति की प्रेमिका बबली की पोल आज उस समय ओर खुल गई जब दो युवक युवती रीना के पास पहुंचे और बताया कि तुम्हारे पति से शादी करने वाली महिला बबली काल्पनिक नाम ने उन्हें यह बताया कि जिससे वह शादी कर रही वह फौज में तैनात है और उसके फोटो पास पोर्ट आदि दिखाते हुए कहा था कि तुम लोग हमारे भाई बहन बनकर कोर्ट में गवाही दे दो। युवक युवती ने बताया कि वह बबली के बहकावे में आ गए और उन्होंने उसके भाई बहन बनकर उनकी शादी की कोर्ट में गवाही दे दी। जब बंटी बबली को यह जानकारी हुई कि उनकी पोल खुल गई तो दोनों भाग गए। अब बंटी की पत्नी उसका मासूम बच्चा ओर परिजन उसे तलाश रहे है। वही बदनामी न हो इसके लिए बबली के परिजन पूरे मामले को दबाने में जुटे है। इधर पूरे प्रकरण की पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






