झांसी। बुंदेलखंड वासियों को इस बजट में निराशा हाथ लगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार द्वारा जारी किए बजट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बुंदेलखंड को निराश होना बताया। मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बजट पर अपनी राय पेश करते हुए कहा कि देश के अन्दर सबसे पिछड़ा हुआ है बुन्देलखण्ड। इसको विशेष पैकेज दिये जाने की उम्मीद की जा रही थी। सरकार को दूसरे राज्यों का ख्याल रहा है। बुन्देलखण्ड को इस बजट से बहुत उम्मीद थी कि इस बजट से बुन्देलखण्ड को कुछ मिलेगा और पलायन की समस्या दूर होगी तथा मजदूरों का पलायन रूकेगा। यहां का नौजवानों और किसानों को कुछ राहत महसूस होगी लेकिन बजट ने बुन्देलखण्ड की तरफ नजर ही नहीं डाली। जिसकी वजह से यहां का किसान और नौजवान बहुत अधिक निराशा महसूस कर रहा है। उद्योग धन्धों के लिए भी सरकार द्वारा कोई सब्सीडी देने की धोषणा नहीं की गयी। बुन्देलखण्डवासी इस बजट से बहुत अधिक निराश हुए हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






