Home उत्तर प्रदेश बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय रैगिंग प्रकरण : कुलाधिपति से शिकायत को गंभीरता से लेते...

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय रैगिंग प्रकरण : कुलाधिपति से शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दिए गए निर्देश

20
0

झांसी।रैगिंग के संबंध में की गयी छात्रों की शिकायतों का चीफ प्राक्टर आर0के0 सैनी द्वारा संज्ञान न लिये जाने के कारण विगत 21 दिसंबर 2022 को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में रैगिंग की घटना को प्रदेश के राज्यपाल/ कुलाधिपति द्वारा गंभीरता से लेते हुए विश्व विद्यालय के कुलपति को प्रेषित पत्र में कोई अन्य जांच अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।ज्ञात हो कि यूसुफ खान एड ने विगत 29 दिसंबर को प्रदेश के राज्यपाल / कुलाधिपति को सम्बोधित शिकायती पत्र में रैगिंग के संबंध में की गयी छात्रों की शिकायतों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बताया गया था कि चीफ प्राक्टर आर0के0 सैनी द्वारा छात्रों की शिकायतों का संज्ञान न लिये जाने के कारण ही विगत 21 दिसंबर 2022 को विश्वविद्यालय में रैगिंग की घटना घटित हुई है। इसके बाद भी श्री सैनी को बचाने के लिए उपर्युक्त रैगिंग की घटना की जाँच हेतु उन्हें जाँच अधिकारी बना दिया गया है ।एड युसुफ खान ने आरोप लगाया है कि रैगिंग की घटना (बवाल) के मुख्य आरोपी श्री सैनी के होने के कारण निष्पक्ष जाँच होने की उम्मीद नहीं है। जिसके चलते उक्त रैगिंग की घटना की जाँच हेतु किसी अन्य को जाँच अधिकारी बनाया जाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डा० पंकज एल० जानी द्वारा प्रेषित पत्र में युसुफ खान के शिकायती पत्र पर परीक्षणोपरान्त नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही उपरांत प्रत्यावेदक एवं सचिवालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here