Home Uncategorized बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग

27
0

 

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के बैंकिंग, अर्थशास्त्र एवं वित्त विभाग में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर विभाग की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पावन गायत्री यज्ञ से हुआ। इस अवसर पर विभागीय छात्र-छात्राओं ने विभाग को 101 पौधों का हरित उपहार भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

विभागाध्यक्ष प्रॉफ सी0 बी0 सिंह ने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया।

कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने नई इमारत मिलने पर विभाग को शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षक दिवस की बधाई प्रेषित की और अपने गुरु प्रो. पी.बी. शर्मा जी का स्मरण करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं वंशिका, श्रेजल एवं प्रेतनी मैथी के मधुर भजनों से हुआ। इसके पश्चात अनु ने भावपूर्ण एकल गान तथा गौरी ने मनोहारी एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्राध्यापकगण —

प्रो. पूनम पुरी, प्रो. सुनील काबिया, प्रो. अविनाश, प्रो. विनीत, प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. एस.पी. सिंह, प्रो. आर.के. सैनी, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ0 राजीव बबेले, डॉ0 नूपुर गौतम, डॉ रितु सिंह, कला संकायाध्यक्ष प्रो. पुनीत बिसारिया ने अपनी उपस्थिति से छात्रों एवं आचार्यों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ शिविका भटनागर एवं डॉ शिखा सोनी ने किया। इस अवसर पर विभाग एवं विश्वविद्यालय परिवार से डॉ. अतुल गोयल, डॉ. संदीप, डॉ. शिल्पा, डॉ. राधिका, डॉ. अमर ज्योत वर्मा, डॉ. ज्योति कुमारी मिश्रा, जूही गोविंदानी, डॉ. बबिता, ज्योति चंदेल, प्रियल चतुर्वेदी, डॉ. रजत कंबोज, नीरज शर्मा, डॉ. सुनीता, डॉ. शुभांगी, कैलाश राजपूत, संतोष, अशोक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. शंभुनाथ ने सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here