
झांसी। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सबके मालिक एक सैयद साहब स्टेशन वाले बाबा के 46 वे उर्स मुबारक मौके पर बुंदेलखंड राज्य के लिए अपने समर्थकों के साथ बबीना सैयद साहब बाबा मजार और चित्र चौराहे पर चादर पेश की चादर पेशी के दौरान उन्होंने बाबा से मनोकामना दुआएं की देश व प्रदेश के हालातो को देखते हुए हमें हमारा बुंदेलखंड राज्य जल्द बनवा दो जिससे झांसी बुंदेलखंड में विकास हो सके कुछ लोग हवाई अड्डे मेट्रो रेलवे स्टेशन इंटरनेशनल बस अड्डा के नाम पर वोट तो लेते हैं पर जनता के वादे पर खड़े नहीं उतरते इसीलिए जब बुंदेलखंड में हमारा ही मुख्यमंत्री होगा हमारे ही विधायक सांसद होंगे तभी बुंदेलखंड राज्य में सभी विकास संभव होगा इसलिए बाबा से हम प्रार्थना करते हैं की जल्द बुंदेलखंड राज्य बनवा कर हमें कठिनाइयों से मुक्ति मिले चादरपोशी के दौरान राजेंद्र शर्मा राजा साहब मनीराम कुशवाहा भोलू कुरैशी हनीफ मंसूरी नईम मंसूरी सैकड़ो का कर्तव्य पार्टी के लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






