झांसी। बरुआ सागर थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदौल में गत दिवस देर शाम दबंगों ने लाठी डंडा से दलितों पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दबंग द्वारा लाठी डंडा से एक दलित के घर में घुसकर उसकी व परिवार की जमकर मारपीट की। इस घटना में दलित संजीव अहिरवार सहित उसका परिवार घायल हो गया। वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने हमला करने वाले चार लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इनका पुराना जमीनी को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमे पूर्व में भी मारपीट का मुकदमा लिखा जा चुका है। इसी मुकदमे की रंजिश के चलते गत दिवस शाम को विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि दलित पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






