झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड हवाई अड्डे के पीछे पड़ी जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य के दौरान पहुंचे दबंगों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया। इस हमले में एक वृद्ध ओर उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख हमला वर भाग गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनो को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डा के पीछे निवासी नरेंद्र प्रजाति ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी हवाई अड्डे के पीछे जमीन पड़ी है। जिस पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन दबंग मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिया। नरेंद्र का आरोप है कि हमलावरों ने उनसे अवैध रूप से दस लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी न देने पर जमीन पर निर्माण न करने देने की धमकी दी। इस घटना में नरेंद्र ओर उसके पिता जगदीश गंभीर रूप से घायल है। दोनों का मेडिकल में इलाज चल रहा है। उसने बताया कि लाठी, डंडा के साथ हमला करते हुए ईट पत्थरों से भी हमला किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश कुमार/राहुल कोष्टा






