झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पताल में दबंगों ने एक दलित के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसका मोबाइल ओर सोने की चैन लूट ली। घटना की रिपोर्ट पुलिस ने आईजी के आदेश पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर के नई बस्ती निवासी हरिमोहन श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह 24 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहा था। तभी विपक्षी आधा दर्जन लोग अस्पताल में घुस आए और उसे वार्ड के अंदर लात घुसो से मारपीट कर घसीटते हुए अस्पताल से बाहर ले आए। अस्पताल के बाहर भी दबंगों ने उसकी मारपीट कर सरेराह अपमानित करते हुए उसके गले से सोने की चैन ओर मोबाइल फोन छीन लिया ओर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






