झांसी। न्यायालय में लंबित मुकदमे में राजीनामा न करने पर दबंग लगातार पीड़िता को धमका रहे है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी सारमऊ की रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती मीरा अहिरवार ने आज जिलाधिकारी समेत पुलिस के आलाधिकारियों को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले भगवान स्वरूप मिश्रा ने वर्ष 2010 में उसके पुत्र विष्णु के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना रक्सा पर मु०अ०स०75/10 धारा 323,504,325 व 3(1)(10) एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें आरोप पत्र दाखिल किया गया था। जो मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है इसी बात से रंजिश मानकर भगवान स्वरूप मिश्रा आए राजीनामा का दवाव बनाने के लिए गांव में परेशान करता है व गांव से निकाल देने कि धमकियां देता है विगत दिनों दिनांक06/06/2024 को जब पीड़िता घर सामान लेने दुकान पर जा रही थी तो, विपक्षी भगवान स्वरूप मिश्रा व उसके पुत्र राम सहोदर मिश्रा सहित उसके दो रिश्तेदारों उसके साथ मारपीट कर दी, जिसकी थाना रक्सा व उच्च अधिकारियों करने पर आरोपियों ने पुलिस से मिलकर, पीड़ित मीरा के लड़कों को झूठे रेप केस में फसाने व गांव से निकालने कि धमकी देकर राजीनामा करवा दिया, और अब पुनः आरोपीगण भगवान स्वरूप व उसका लड़का राम सहोदर पीड़ीत मीरा व उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं गांव में निकलना भी मुश्किल हो गया है, पीडीता ने बताया है कि विपक्षीयों का थाना रक्सा में बड़ा आपराधिक इतिहास है, पीडीता ने जिलाधिकारी झांसी सहित पुलिस के आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर, पूरे मामले कि जांच क्षेत्राधिकारी सदर से कराकर कार्यवाही की कि मांग कि है।।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






