
झांसी। ग्रोटेक एसोसिएट्स कार्यालय का आज शुभारंभ हो गया है। इसका शुभारंभ फीता काटकर हितेश कैनाल, आई के कोचर, विशाल राय, अमित साहू, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, दैनिक जागरण जीएम प्रशांत सिंह ने किया। इस दौरान ए आर सुनील कन्नौजिया ने कहा कि घर बनाना लोगों का एक ड्रीम होता है। यह तभी पूरा हो सकता है, जब आप सही व्यक्ति को चुने। उन्होंने कहा कि घर बनाने के हर सपने को हम पूरा करेंगे। उनका कार्यालय ध्यानचंद स्टेडियम के सामने एसबीआई ब्रांच के ऊपर स्थित है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








